ड्रग्स की लत छुड़ाने आई महिला से नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में दुष्कर्म, दिल्ली में दर्ज कराई FIR, आरोपी गिरफ्तार
ड्रग्स की लत छुड़ाने के लिए नोएडा के सेक्टर-108 स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में आई महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी।
नोएडा पुलिस ने बताया कि सेक्टर-108 स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में ड्रग्स की लत छुड़ाने आई महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस को भेजी थी।
दिल्ली में ऑफिस से लौट रही महिला संग दो परिचितों ने किया गैंगरेप
दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव की रहने वाली पड़ित महिला ड्रग्स की लत से परेशान थी। किसी परिचित ने उसे नोएडा के सेक्टर-108 स्थित एक नशा मुक्ति केन्द्र के बारे में जानकारी दी थी। इस पर महिला अगस्त 2021 में नशा मुक्ति केन्द्र में आ गई। यहां पर महिला को एक अलग कमरे में रखा गया था।