कानपुर-लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर सरफिरे रास्ते मे करते थे। उससे छेड़छाड़।पुलिस ने की एफआईआर दर्ज।
उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की लड़की की अशलील वीडियो बनाकर सरफिरे रास्ते मे करते थे। उससे छेड़छाड़।पुलिस ने की एफआईआर दर्ज।
*मनचले जब पड़ गए युवती के पीछे तो रोज करते छेड़छाड़, शिकायत पर भी नहीं हुई कार्यवाही , जान से मारने की मिलती हैं धमकियां।*
कानपुर का एक मामला सामने आया है जहां मनचलों का आतंक लगातार बरकरार है। युवती जब भी घर से बाहर निकलती है तो मनचले घात लगाए बैठे रहते है और युवती के साथ गंदी गंदी हरकत कर छेड़छाड़ करते हैं। युवती का आरोप है कि पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियों को शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसलिए मनचलों के हौसले बुलंद होते दिखाई देते है इतना ही नहीं युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देते हैं।