यहां एक्स-रे प्लेट नहीं, मोबाइल में फोटो खींच डॉक्टर को दिखाते हैं रिपोर्ट
गोरखपुर रेलवे अस्पताल में पिछले करीब दस महीने से एक्सरे प्लेट खत्म होने से मरीज को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि एक्स-रे कराने के बाद मरीज रिपोर्ट के लिए भागदौड़ करते हैं।
रविवार को रेलवे अस्पताल में शत्रुघ्न अपनी मां इंद्रकला का एक्स-रे कराने पहुंचे। वहां एक्स-रे हो जाने के बाद जब शत्रुघ्न ने रिपोर्ट मांगी तो टेक्नीशियन ने कहा कि प्लेट नहीं है, कम्प्यूटर स्क्रीन से फिल्म की फोटो खींच लीजिए और वही ले जाकर चिकित्सक को दिखा दीजिए।