TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

राजस्थान में अवैध संबंधों का किया विरोध, पत्नी ने प्रेमियों संग मिल पति को मार डाला; देवर ने दर्ज कराया केस

 राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति को पीट-पीट कर मार डाला। घटना के वक्त पति-पत्नी और कुछ अन्य लोग एक शराब पार्टी में शामिल थे।


आरोपी अधमरी हालत में युवक को लेकर जिला अस्पताल भी पहुंचे और भर्ती करवाने के बाद फरार हो गए। इस बीच अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। मृतक कालबेलिया समुदाय से है और गाने-बजाने का काम करता था। ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह ने घटना की पुष्ठि की है।