TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी सरकार ने 72 घंटे में उतार दिए 11 हजार लाउडस्पीकर

 उत्तर प्रदेश में धर्मस्थलों से 72 घंटे के भीतर 11 हजार से अधिक लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं तो इससे कहीं अधिक की आवाज को धीमा कर दिया गया है। यूपी सरकार की इस कदम की लाउडस्पीकर विवाद को जन्म देने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी तारीफ की है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि सरकार ने धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर की संख्या तो बता दी, लेकिन यह कब बताएगी कि कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया।

अखिलेश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र करहल के ग्राम नगला मोती में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ये तो बता रही है कि इतने धर्मस्थलों से लाउड स्पीकर हटा दिए गए। लेकिन सरकार ये कब बताएगी कि कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है। किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो रही। महंगाई से जनता परेशान है। 


    

सपा अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई और जन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए बाबा की सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। पुलिस लाउड स्पीकर हटाने में लगी है। प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। आज ही शामली में सभासद को गोली मार दी गई। पुलिस लाउड स्पीकर हटाएगी तो कानून व्यवस्था पर काम कब करेगी। ये सब ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। प्रदेश में किसी को भी रोजगार नहीं मिला। कारोबार खत्म हो रहा है। रोजगार के अवसर भी खत्म किए जा रहे हैं।