मोहब्बत में बाधा बनी जाति तो प्रेमी ने प्रेमिका को मार दी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या
मोहब्बत में जाति बाधा बनी तो प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी। प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। यह सनसनीखेज मामला इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में गुरुवार को हुआ। दोनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को आशंका है कि युवक ने पहले प्रेमिका की गोली मार कर हत्या की और बाद में खुद को भी गोली मार ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम रमटपुरा ऊमरसेंडा और तुरैया पुल के बीच नहर पटरी पर मिले शवों की पहचान अरुण कुमार (20) और पूनम (19) के रूप में की गई है, मृतक के हाथ में तमंचा मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने पहले लड़की की गोली मार कर हत्या की, उसके बाद खुद को गोली मार ली। पूनम एसएस मेमोरियल स्कूल में बीएससी की छात्रा है जबकि अरुण राठौर बी काम कर चुका था। फोरेंसिक टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई है जो गंभीरता से पूरे प्रकरण को लेकर जांच करने में जुटी हुई है।