TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थप्पड़ का बदला लेने के लिए पूर्व किराएदार ने की थी दीपक की हत्या, पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

 गुरुग्राम के बिलासपुर खुर्द में गुरुवार देर शाम को हुई 35 वर्षीय दीपक की हत्या थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई थी।


दीपक की गोली मारकर हत्या करने के बाद भाग रहे आरोपी को पीछा कर लोगों ने काबू कर लिया था। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया था। आरोपी की पहचान रोहतक के समरगोपालपुर निवासी कैलाश (20) के रूप में हुई है।