मध्य प्रदेश: प्राचार्य छात्रा से करता है गंदी हरकत, पिता का दावा- सबूत है ऑडियो, बेटी ने स्कूल जाना छोड़ा
रीवा के बाद अब सीधी में आशिक मिजाज प्राचार्य के खिलाफ नाबालिक छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। रीवा के संयुक्त संचालक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित छात्रा के पिता ने आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
लड़की के पिता का आरोप है की प्राचार्य द्वारा उसकी बेटी को फोन करके लगातार परेशान किया जा रहा था। प्राचार्य की हरकतों से तंग आकर उसने यह बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद लड़की के पिता ने इसकी शिकायत वरिष्ट अधिकारियों से कर प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।