आजम खान के करीबी नेता ने बताया क्या है अखिलेश यादव से नाराजगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) में रार बढ़ती जा रही है। शिवपाल यादव के बाद आजम खान का खेमा भी बगावत पर उतर आया है।
आजम खान के मीडिया प्रभारी की ओर से नाराजगी जाहिए किए जाने के बाद अब एक और सपा नेता ने इस पर खुलकर अपनी बात कही है। आजम के करीबी कहे जाने वाले सैयद मोहम्मद आरिस ने अखिलेश यादव से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ढाई साल में उन्होंने आजम की तकलीफों को कम करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भी अखिलेश ने आजम खान का मुद्दा नहीं उठाया है।