ठगने वाला गैंग बेनकाब, केमिकल और दवा कारोबारियों को बनाते थे शिकार विदेशी कंपनियों के अफसर बन करते थे ये काम
विदेशी कंपनियों के अधिकारी बनकर कारोबारियों को मोटे मुनाफे के लालच में फंसाने के बाद करोड़ों रुपये ऐंठने वाले गैंग का साइबर सेल ने खुलासा किया है।
गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि सरगना फरार है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। अब तक आरोपियों के 15 बैंक खाते ट्रेस हुए हैं, जिनमें करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन मिली है। खातों में 87.70 लाख रुपये मौजूद मिले हैं, जिन्हें फ्रीज करा दिया गया है।