स्कूलों के आगे जर्जर सड़क पर हाई कोर्ट नाराज, सरकार और नगर निगम से मांगा जवाब
दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में सरकार के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सहित दो सरकारी और एक निगम विद्यालय के सामने जर्जर सड़क पर हाई कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
कोर्ट ने इसे गंगीरता से लेते हुए सरकार और निगम के संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही सड़क को कचरा मुक्त और इस बारे में स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।