पत्नी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगा गुजाराभत्ते से नहीं बच सकता पति: कोर्ट
एक व्यक्ति की उस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है जिसमें आरोप लगाया गया था कि पत्नी के किसी और व्यक्ति से नाजायज ताल्लुकात हैं। इस लिहाज से वह गुजाराभत्ता देने का अधिकारी नहीं है।
अदालत ने कहा कि यह गुजाराभत्ता सिर्फ महिला के लिए नहीं बल्कि उसके दो नाबालिग बच्चों के लिए भी है। जिसकी भरपाई करना उसकी जिम्मेदारी है।