TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

किसानों को लेकर योगी सरकार का आदेश, कल से शुरू हो रही गेहूं खरीद को लेकर तय किए रेट 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि शुक्रवार से शुरू हो रही गेहूं खरीद में किसानों को किसी किस्म की समस्या न आए। इस बार सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है।


प्रदेश के 6000 क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी और 15 जून तक चलेगी। सरकार ने गेहूं का एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 40 रुपये बढ़ाते हुए 2015 रुपये प्रति कुंतल तय किया है।