TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एटा के जलेसर में बड़े मियां-छोटे मियां की दरगाह पर शनिजात के चढ़ावे में करोड़ों रुपये का घोटाले सामने आने के बाद दरगाह को प्रशासन अपने कब्जे में ले चुकी है। 

 एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि अब दरगाह पर शनिदेव जात पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। वहीं पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, जिससे व्यवस्थाओं में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। प्रधान शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी है। पूर्व में यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। अब बड़े मियां की दरगाह और शनिदेव मंदिर पर आने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराई गई है।



बता दें चुनाव से पहले इस माामले में जांच शुरू कराई गई थी। दरगाह की जो प्रबंध समिति बनी हुई थी, उसे नोटिस जारी किए गए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद दरगाह के ताले तोड़कर प्रशासन ने इसे कब्जा ले लिया। तहसीलदार को रिसीवर बनाकर जात कराई जा रही है। चढ़ावे में आने वाली धनराशि को दरगाह के बैंक खाते में जमा कराया जाएगा।


ज्येष्ठ माह के इन दिनों में बड़े मियां-छोटे मियां की दरगाह पर  करोड़ों रुपये प्रतिदिन का चढ़ावा आता है। इसके अलावा भी हर शनिवार और बुधवार को हजारों रुपये का चढ़ावा आता है। इस चढ़ावे की धनराशि और सामग्री को स्थानीय दबंग व अराजक तत्व अपने कब्जे में कर लेते हैं, जिससे चढ़ावे के धन का दुरुपयोग हो रहा था।