TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोतवाली में घुस गया लुटेरा! इंस्पेक्टर को देखते ही पकड़ लिए पैर, बोला-साहब एनकाउंटर न करना

 यूपी में वापस सत्ता में आई योगी सरकार का असर अपराधियों में साफ दिख रहा है। यूपी पुलिस के डर के चलते पिछले दिनों कई अपराधियों ने खुद को थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है। हालांकि यह प्रक्रिया लगातार जारी है।


खुदबखुद थाने जाकर बदमाशों द्वारा सरेंडर किए जाने के वीडियो भी खूब वायरल हुए हैं। इस बार वायरल हुआ वीडियो देवरिया जिले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है वह 28 मार्च को देवरिया में हुई लूट मामले का आरोपी बताया जा रहा है। कैश वैन लूटकाण्ड में पुलिस ने शिवम सिंह समेत कुल तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था।