वाराणसी में दारोगा का शव कमरे में मिला, इटावा में सिपाही ने अपने सीने में दागीं गोलियां
वाराणसी में चोलापुर थाने में तैनात दरोगा जैस्वारा विजय कुमार (42) की लाश मंगलवार को उनके कमरे में तख्त के नीचे मिली। थाना प्रभारी के पहुंचने पर इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोरखपुर के गोलाबाजार के बाड़ी तरया में परिजनों को सूचना दे दी गई है। आशंका है कि हृदयगति रुकने से मौत हुई है।
सोमवार देर रात ड्यूटी कर परिसर स्थित अपने कमरे में चले गए और सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो साथियों ने मोबाइल पर फोन किया। फोन रिसीव नही होने पर प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी गयी। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कमरे के पास पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे में ही जमीन पर औंधे मुंह दारोगा गिरे मिले।
वहीं इटावा में ताखा तहसील में ड्यूटी पर तैनात एटा के सिपाही प्रेम प्रकाश ने इंसास रायफल सीने में सटाकर गोली दाग ली। उसने पहले दोनों हाथों की नसें भी काट ली थीं। सरकारी क्वार्टर से मंगलवार सुबह पांच बजे गोली चलने की आवाज आई तो तहसील परिसर में अफरातफरी मच गई।
