घाटी में फिर शुरू हुआ कश्मीरी पंडितों पर हमला, शोपियां में कश्मीरी पंडित दुकानदारों पर बरसाई गोलियां
घाटी में आतंकी एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में सोमवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित दुकानदारों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।
इस घटना में एक कश्मीरी पंडित दुकानदार घायल हुआ है। पीड़ित दुकानदार की पहचान शोपियां के चोटीगाम गांव में रहने वाले बाल कृष्णन के तौर पर हुई है। बाल कृष्णन को हाथ और पैर में चोट आई है जिन्हें श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।