एटा: टूटी रेल पटरी देख महिला ने साड़ी की झंडी बनाकर रुकवाई ट्रेन, टला बड़ा हादसा
एटा से टूंडला जा रही सवारी रेलगाड़ी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। गांव नगला गुलरिया की महिला ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रुकवाने के लिए गजब की तरकीब लगाई। पटरी टूटी देख उसे ये समझ में नहीं आया कि इतनी जल्दी सूचना रेलवे अधिकारियों तक कैसे पहुंचाई जाए।
महिला लाल रंग की साड़ी पहने हुई थी। उसने होशियारी दिखाते हुए लाल साड़ी की झंडी बनाकर ट्रेन चालक को खतरे का इशारा किया, जिसे देख चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।