जलेसर में एटा-अलीगढ़ की वाणिज्यकर टीमों ने मारा छापा
अलीगढ़, एटा की वाणिज्यकर, विक्रय कर विभाग की टीमों ने गुरुवार देरशाम जलेसर के मोहल्ला किला निवासी घुंघरू-घंटी व्यवसायी के यहां छापामार कार्रवाई की है।
छापामार कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई को लेकर जलेसर पहुंचे लोग कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे है। कार्रवाई के दौरान बाहर मौजूद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।