TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

TRP लिस्ट में 'अनुपमा' और Yeh Rishta Kya Kehlata Hai का दबदबा, 'इमली' के लिए सामने आई बुरी खबर

 टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर से रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) का दबदबा देखने को मिल रहा है।


BARC (Broadcast Audience Research Council) की ओर से इस साल के 12वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार टॉप 2 पोजीशन में ज्यादा कुछ बदलाव तो देखने को नहीं मिल रहे हैं, लेकिन इसके बाद लिस्ट में जमकर उथल-पुथल मची हुई है। बीते हफ्ते की तरह ही इस बार भी टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के सुपर नैचुरल ड्रामा नागिन 6 (Naagin 6) को जगह नहीं मिली है।