TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उर्फी जावेद ने इशारों-इशारों में सुजैन खान की बहन को बोला 'आंटी', नए वीडियो में की ये हरकत

 बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) और सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) के बीच जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। बीते दिनों ही फराह खान अली ने उर्फी जावेद के एक वीडियो पर कॉमेंट करते हुए उनके ड्रेसिंग सेंस को वाहियात बताया था।


इसके बाद उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर दो पन्नों का नोट लिखकर फराह को करारा जवाब देने की कोशिश की थी। इस मुद्दे में उर्फी जावेद ने बॉलीवुड स्टार किड्स की ड्रेसिंग सेंस पर भी उंगली उठाई। इस बीच उनका नया वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें वह फराह को दबी जुबान में आंटी कहती हुई नजर आ रही हैं।