दिल्ली के बवाना में दो लोगों की सीवर में गिरने से मौत
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह सीवर में उतरे दो युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने के चलते मौत हो गई। सीवर में गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम ने रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को सीवर से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों अब्दुल सलाम (18) व चितरंजन चौधरी (26) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अम्बेडकर अस्पताल में रखवा दिया है। दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक अब्दुल सलाम औचंदी रोड बवाना का रहने वाला था और कूड़ा बिनने का काम करता था। जबकि चितरंजन चौधरी प्रकाश विहार शाहबाद दौलतपुर का रहने वाला था। वह टाटा टैम्पो एस (छोटा हाथी) चलाता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को डीएसआईडीसी बवाना सेक्टर-चार स्थित गंगा टोली रोड पर सीवर में दो युवकों के गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि अब्दुल ने सीवर का ढक्कर हटाया और अपने भाई को सीवर के बाहर खड़ा कर प्लास्टिक का कबाड़ उठाने सीवर के अंदर चला गया। सीवर के अंदर जहरीली गैस की चपेट में आकर वह बेसुध हो गया और काफी समय तक बाहर नहीं आया। जिसके बाद बाहर खड़े उसके भाई 12 वर्षीय साहिल ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।