मोहम्मदपुर ही नहीं दिल्ली में 40 गांवों का नाम बदलना चाहती है BJP, केजरीवाल सरकार को भेजा प्रस्ताव
राजधानी दिल्ली के 40 गावों के नाम बदलने की मुहिम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धार देना शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने के लिए आयोजित एक समारोह में आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के 40 गांव के पंचायतों ने उन्हें नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उनके अनुसार इन 40 गांवों में हुमायूंपुर, यूसुफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख सराय शामिल हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा कि मुहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सरकार को भेजा गया था। हालांकि, सरकार ने पिछले छह महीने से इसपर कोई फैसला नहीं लिया। दिल्ली भाजपा ने पिछले हफ्ते यह भी कहा था कि पार्टी केजरीवाल सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर मांग करेगी कि शहर के 40 गांवों के नाम बदले जाएं क्योंकि वे गुलामी के दौर के प्रतीक हैं।