नोएडा बार हत्याकांड में मॉल के बाउसंर समेत सात आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 38 ए स्थित गॉर्डन गैलेरिया मॉल के बार में युवक की हत्या के मामले में मॉल के बाउंसर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बार के दो मैनेजर भी शामिल है। जबकि वारदात में फरार दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि मूलरुप से सीवान के छपरा स्थित हसनपुरा निवासी बृजेश राय सेक्टर 80 स्थित बैटरी बनाने वाली एक कंपनी में परचेज मैनेजर थे। वह सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसाइटी में रहते थे। बृजेश सोमवार रात को अपने छह अन्य सहकर्मियों के साथ पार्टी करने सेक्टर 38 ए गार्डन गैलेरिया मॉल के दी लास्ट लेमन नाम के बार में आये थे। यहां पर 7400 रुपये के बिल को लेकर प्रबंधन और बृजेश पक्ष में विवाद हो गया था। इसके बाद बाउंसरों व अन्य कर्मचारियों ने बृजेश की मॉल के अंदर पीट-पीटर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।