दिल्ली में चौथी लहर की आहट के बीच कोरोना के नए मामले 1300 के पार, 6 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट के बीच बुधवार को संक्रमण के 1367 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। नए मरीजों का यह आंकड़ा बीते 6 फरवरी के बाद से सर्वाधिक है। इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 1042 मरीजों को छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सकारात्मकता दर 4.50 प्रतिशत रही। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4832 हो गई है। इससे पहले, दिल्ली में मंगलवार को मंगलवार को कोरोना के 1,204 नए मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
बुधवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,78,458 हो गई है। इनमें से 18,47,456 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 26168 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.39 फीसदी है। बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 30346 टेस्ट हुए। इनमें से 4.50 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 20,024 और रैपिड एंटीजन से 10,332 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 3,77,62,098 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या 919 है।