गाजियाबाद में वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास कलेक्शन एजेंट से आठ लाख की लूट
गाजियाबाद में लिंक रोड थाने के पास वैशाली मेट्रो स्टेशन पर स्कूटी सवार कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान पीड़ित कलेक्शन कर कंपनी जा रहा था। पीड़ित ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की, लेकिन पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। पुलिस अधिकारी प्राथमिक जांच में मामले को संदिग्ध मानकर चल रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को वारदात के करीब आधे घंटे बाद सूचना दी थी।
नोएडा में सुनील परिवार संग रहते हैं। वह साहिबाबाद की एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक वह बुधवार को नोएडा से स्कूटी पर साहिबाबाद गांव जा रहे थे। उनके पास कलेक्शन के करीब आठ लाख रुपये भी थे। जैसे ही दोपहर करीब तीन बजे पीड़ित वैशाली मेट्रो के पास पहुंचा। वैसे ही बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने पीड़ित पर हथियार तान कर कलेक्शन से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। पीड़ित के विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर बैग लूट लिया। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास बदमाशों को तलाश किया, लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने लूट की शिकायत लिंकरोड थाना पुलिस से की।