इमरान खान के मंत्री ने माना, पाक का ही था अजमल कसाब, बोले- नवाज शरीफ ने दिया था भारत को पता
कसाब को अपना नागरिक बताने से पाकिस्तान हमेशा इनकार करता रहा है, लेकिन कई बार इसके सबूत मिल चुके हैं। अब एक बार फिर से पाक पीएम इमरान खान के मंत्री रशीद शेख ने इस बात की पुष्टि की है कि वह पाकिस्तान के फरीदकोट जिले का रहने वाला था।
यही नहीं शेख रशीद ने यह भी दावा किया कि अजमल कसाब के फरीदकोट के पते की भारत को जानकारी पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने दी थी। रशीद ने यह खुलासा ऐसे वक्त में किया है, जब इमरान खान की सरकार संकट के दौर से गुजर रही है और उसके खिलाफ संसद में विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है।