TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दोस्त बनाकर अफगानिस्तान को बर्बाद करने की तैयारी में चीन, खुलकर समर्थन में आए जिनपिंग

 पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ी अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का चीन ने खुलकर समर्थन किया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि अफगानिस्तान अब अस्थिरता से स्थिरता की ओर बढ़ रहा है। अपने बयान में चीन ने एक बार भी अफगानिस्तान में रहे मानवाधिकार उल्लंघन और महिलाओं पर बढ़ रहे जुल्म का जिक्र नहीं किया।


शी जिनपिंग ने कहा- चीन हमेशा से अफगानिस्तान की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता रहा है। चीन अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने में सहयोग करता रहेगा। शी जिनपिंग ने अपने बयान में ये भी कहा कि अफगानिस्तान में पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ उसके बाद वहां तुरंत कई क्षेत्रों में विकास करने की जरूरत है।