यूपी में पहली बार पब्लिक बताएगी कैसा काम रही है पुलिस, गोरखपुर में ट्रायल
पुलिसवालों के काम का अब पब्लिक भी मूल्यांकन करेगी। सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों पर पोल के जरिये पब्लिक यह बताएगी कि उनके इलाके के पुलिसवालों का काम कैसा है?
समस्याओं के निस्तारण में पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी है? ग्रेडिंग के आधार पर परफार्मेंस तय होगा और नम्बर दिया जाएगा। अच्छा नम्बर मिला तो फिर थानेदारी बचेगी वरना नाकामी का सर्टिफिकेट मिलेगा।