पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले एक्शन में सुरक्षा बल, ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर
पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सांबा में पल्ली पंचायत का दौरा करने वाले हैं। धारा 370 हटने के बाद पीएम का पहला दौरा है। इसलिए इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।
कश्मीर जोन पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहामा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया गया। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।