TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अमेरिका को तबाह कर रहे जो बाइडेन, नरक में जा रहा हमारा देश,बोले डोनाल्ड ट्रंप

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा प्रेसिडेंट जो बाइडेन पर देश को तबाह करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का प्रशासन अमेरिका को तबाह कर रहा है। ट्रंप ने ओहियो में आयोजित रैली में कहा, "सच यह है कि चुनाव में धांधली हुई, और चोरी हुई। अब हमारे देश को तबाह किया जा रहा है। हमारा देश तबाह हो रहा है, हमारा देश नरक में जा रहा है। हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।" 


ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जुड़ी कुछ अजीबोगरीब घटनाओं को याद करते हुए उनका मजाक उड़ाया। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे पास अभी एक राष्ट्रपति है, जिसे बिल्कुल पता नहीं है कि आखिर क्या हो रहा है। वह हवा से हाथ मिला रहा है, वह हतप्रभ होकर घूम रहा है और ईस्टर खरगोश से आदेश ले रहा है।