श्रीलंका में खाने के पड़े लाले, छात्रों ने घेरा प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे का घर
श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक समस्याएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को छात्रों ने प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे का घर घेर लिया। बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों के छात्र घेराव करने के लिए पहुंचे थे। वे प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
श्रीलंका में कई आर्थिक संकट की वजह से लोगों को बिजली, पानी और खाने के लिए जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा सरकार के पास विदेशी मुद्रा की भारी कमी है। ऐसे में ईंधन का भी आयात नहीं हो पा रहा है। छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी और प्रधानमंत्री राजपक्षे के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।