जानवर चराने गई दलित की किशोरी तालाब में डूबी, ग्रामीण खोज में जुटे
ब्रेकिंग न्यूज़
मेरापुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव पमरखिरिया निवासी स्व. पप्पू कठेरिया की 13 वर्षिय पुत्री अंजली तालाब में डूब गई।
जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अंजली अपने छोटे भाई नहेश व गांव के अन्य बच्चों के साथ जानवर चुंगाने गई थी।
अंजली संकिसा बसंतपुर के एतिहासिक तालाब के पास जानवर चुंगा रही थी
कि तभी दोपहर 2: 30 बजे अंजली तालाब में जानवर को बाहर निकालने के लिए कूद गई। अंजली तालाब के गहरे पानी में पंहुच गई जब अंजली पानी में डूबने लगी तो साथी बच्चे चीख पुकार करते हुए घर पंहुचे और परिजनों को सूचना दी आंनन फानन में अंजली की मां रेखा देवी गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पंहुच कर चीख पुकार करने लगी।तालाब में ग्रामीण अंजली की खोज कर रहें हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट