TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

CM योगी ने अधिकारियों से मांगा प्‍लान 

 गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था अभेद्य बनाई जाएगी। रविवार की देर शाम यहां तैनात पीएसी जवानों पर हमले की घटना के बाद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों से कई दौर की बैठकें कीं। उन्‍होंने मंदिर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को पुख्‍ता बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया।


इसके पहले सीएम ने सोमवार की शाम गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती घायल पीएसी जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था। सीएम ने जान पर खेलकर हमलावर को गिरफ्तार करने वाले जवानों के लिए 5-5 लाख रुपए इनाम का ऐलान भी किया है। उन्‍होंने सोमवार को ही अधिकारियों के साथ दो दौर की उच्‍चस्‍तरीय बैठक की थी। मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर हिन्‍दू सेवाश्रम में लोगों की फरियादें सुनने के बाद एक बार फिर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक मतें उन्‍होंने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआइजी जे. रवींद्र गौड़, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डा. विपिन ताडा मौजूद रहे।