दिल्ली में इस बार मास्क नियम लागू कराना होगा चुनौती? सरकार ने जिलाधिकारियों से टीमें बनाने को कहा
दिल्ली सरकार ने राजधानी में मास्क की अनिवार्यता संबंधी नियम को लागू करने के लिए सभी जिलाधिकारियों से टीमें गठित करने के लिए कहा है।
दिल्ली में एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों पर शुक्रवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि सरकारी दफ्तरों के पूरी क्षमता से संचालित होने और उनके कर्मचारियों के कोविड-19 ड्यूटी से हटने के मद्देनजर मास्क की अनिवार्यता से जुड़े नियम को लागू करवाना एक बड़ी चुनौती साबित होगा।