आप विधायक आतिशी का दावा, अवैध वसूली के लिए भाजपा ने मंदिर पर चिपकाया नोटिस, नहीं चलने देंगे बुलडोजर
राजस्थान में एक मंदिर तोड़े जाने के बाद दिल्ली में आप और भाजपा आमने सामने हैं। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया है। लेकिन आम आदमी पार्टी मंदिर पर बुलडोजर नहीं चलने देगी। आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अवैध वसूली के लिए श्रीनिवासपुरी में भगवान नीलकंठ के मंदिर पर नोटिस चिपकाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बुलडोजर राजनीति के माध्यम से पूरी दिल्ली में घर और दुकानों से उगाही कर रही है। विधायक मदनलाल ने कहा कि श्रीनिवासपुरी में पुराने नीलकंठ मंदिर पर चिपके नोटिस को देखकर लोगों को सदमा लगा है। केंद्र सरकार ने यह नोटिस जारी किया है। आतिशी और मदनलाल ने आम जनता के साथ मिलकर मंदिर बचाने के लिए शनिवार को विरोध प्रदर्शन भी किया।