गाजियाबाद के छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार
कनाडा के टोरंटो स्थित सेनिका यूनिवर्सिटी में ग्लोबल मार्केटिंग की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र कार्तिक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि परिजन को मौत की वजह साफ-साफ नहीं पता है।
कनाडा पुलिस कार्तिक की मौत हत्या मानकर चल रही है तो साहिबाबाद में रहने वाले परिजन लूट की आशंका के वारदात होना मान रहे हैं। कनाडा पुलिस ने प्राथमिक जांच में छात्र के शरीर में एक से ज्यादा गोली लगने की जानकारी दी है। जबकि छात्र के शव का पोस्टमार्टम होकर रिपोर्ट आना बाकी है।