झूठी है पुलिस, हादसा नहीं बेरहमी से पीटकर मार दिया मेरे पोते को, चश्मदीद दादा बोले
राजधानी दिल्ली के छावला में छह वर्षीय मासूम की मौत को दिल्ली पुलिस अब भी हादसा बता रही है। वहीं, गुरुवार को होश में आए दादा ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए अपने बयान में कहा कि बाइक सवारों ने पिटाई के बाद उनके पोते को बाइक से घसीटा था।
वह गिड़गिड़ाते रहे लेकिन आरोपियों को तरस नहीं आया और उन्होंने मासूम पर हैवानियत दिखाई। इस वजह से उन्होंने अपने पोते को खो दिया।