TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस चौकी के अंदर डंडे और बेल्ट से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र को बुरी तरह पीटा, दो दरोगा निलंबित

 इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) तृतीय वर्ष के छात्र सर्वेश यादव को एक अपराधी के साथ देखकर कर्नलगंज पुलिस ने शनिवार को उठा लिया। इविवि चौकी के अंदर छात्र को डंडे और बेल्ट से जमकर पीटा।


इससे उसके शरीर पर निशान बन गए। जब इस घटना की जानकारी इविवि के छात्रों को हुई तो उन्होंने कर्नलगंज थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पीड़ित छात्र को लेकर एसएसपी आवास पहुंच गए।