महिला के घर का कनेक्शन काटा तो भड़के बीजेपी MLC सुरेंद्र चौधरी, इंजीनियर को पीटा, दी देख लेने की धमकी; क्रॉस एफआईआर दर्ज
प्रयागराज के टैगोर टाउन विद्युत खंड के अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल और भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में शनिवार की रात दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई।
अधिशासी अभियंता की तहरीर पर एमएलसी समेत छह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एमएलसी की तहरीर पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।