आगरा में प्रेमी के साथ बनाई शारीरिक संबंध और फिर गैंगरेप का फर्जी मुकदमा लिखाना युवती के गले की फांस बन गया।
ककरैठा (सिकंदरा) निवासी युवती ने चार नवंबर को पचोखरा (फिरोजाबाद) में 112 नंबर पर गैंगरेप की सूचना दी थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिखा था। मुकदमे में नामजद मेड़ू हाथरस निवासी ज्ञानेंद्र, राबिन व गीतम को हिरासत में लिया गया था। जांच में खुलासा हुआ था कि मुकदमा फर्जी है। युवती ने अपने प्रेमी अनिल के कहने पर यह साजिश रची थी। जिस नंबर से सूचना दी गई थी वह युवती के मामा के पड़ोसी श्याम सुंदर का था। उसे भी पकड़ा गया था।
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पहले गैंगरेप के मुकदमे को खारिज किया। थाना प्रभारी पचोखरा संजय सिंह ने एक नया मुकदमा लिखाया। इस मुकदमे में युवती नितिका, अनिल और श्याम सुंदर को अभियुक्त बनाया गया। गुरुवार को नितिका के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए थे। मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में युवती ने अपना गुनाह कबूल किया। कोर्ट में भी वही बयान दिया जो उसने पुलिस को कैमरे के सामने दिया था। उसने कबूल किया कि गैंगरेप का फर्जी मुकदमा लिखाने की सलाह अधिवक्ता ने दी थी। तरीका भी बताया था।
उसके प्रेमी अनिल की इन दिनों युवकों से रंजिश है। उन्हें सबक सिखाने के लिए योजना बनाई थी। सूचना से पहले उसने अनिल के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। ताकि मेडिकल जांच हो तो पुलिस यह नहीं बोल पाए कि कुछ नहीं हुआ।