महराजगंज में कॉलेज में रेप की कोशिश, साहसी छात्रा ने ऐसे बचाई अपनी इज्जत
महराजगंज शहर से सटे एक महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ छेड़खानी,दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपित भी महाविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं। इनमें मुख्य आरोपित छात्रा के गांव का है और कॉलेज में उसका सीनियर है। छात्रा ने खुद को बचाने के लिए आरोपितों से संघर्ष भी किया। उसने एक आरोपित के हाथ को दांत से काट लिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी डॉ कौस्तुभ, एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने छात्रा से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 376 व 511 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना शुक्रवार की दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा के बाद की है। छात्रा के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह अपनी बहन को परीक्षा दिलाने महाविद्यालय में लाया था। परिसर में बहन को छोड़ वह साइकिल लेने चला गया। शाम करीब छह बजे कोतवाली पुलिस ने उसे सूचना दी कि उसकी बहन को चोट लगी है।