माफिया अतीक के रिश्तेदार पर पुलिस का एक्शन, पांच करोड़ के पांच मकान कुर्क, गैंगेस्टर की पत्नी हुईं बेघर
जेल में बंद होने के बाद भी चुनाव जीतने वाले कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मो. मुजफ्फर के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की। बेगमबाजार में उसके घर समेत पांचों मकानों को कुर्क कर दिया गया। मकानों को सीज करके पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया। पत्नी ने पड़ोस में शरण ली है। पुलिस ने बताया कि पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।
चफरी नवाबगंज निवासी मो. मुजफ्फर ने जेल से ही ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता था। पुलिस रिकार्ड में वह शातिर अपराधी है। पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। गैंगस्टर, गो तस्करी समेत 30 मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं।