एसएसपी से बोली युवती, प्रेमी को थाने बुलवाकर समझाएं, पुलिस चाहेगी तो लौट आएगा उसका सुख चैन, जानें पूरा मामला
सिर्फ अपराध और अपराधियों से जुड़े मामले ही पुलिस अधिकारियों के सामने नहीं आते। कुछ अलग मामले भी सामने आते हैं। ताजा मामला एक युवती से जुड़ा है।
वह गुरुवार को एसएसपी के सामने पेश हुई और एसएसपी से कहा कि एसओ महिला थाना को आदेश दें। वह उनके प्रेमी को थाने बुलाएं। उसे समझाएं। पुलिस चाहेगी तो प्रेमी शादी को तैयार हो जाएगा। वह मुकदमा नहीं लिखाना चाहती। वह सिर्फ अपना सुख चैन दोबारा से चाहती है।