शादीशुदा महिला की कही एक बात को दिल से लगा बैठा था अंकित, प्रेमिका के कहने पर दे दी थी जान
यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने शादीशुदा महिला से दिल लगाया तो उसकी कीमत उसको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी थी। पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को मदनापुर के गांव बेटा निवासी अंकित गुप्ता का शव गंगा मंदिर के सामने बघापुर रोड के किनारे पेड़ से लटका मिला था।
इससे पूर्व 11 अक्तूबर को युवक के पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच पड़ताल पता चला कि एक शादीशुदा महिला के प्यार में अंकित पड़ा था। एक दिन प्रेमिका ने गुस्से में आकर अंकित से फोन पर कह दिया था कि जाकर कहीं मर क्यों नहीं जाता। प्रेमिका की इस बात को अंकित ने दिल से लगा लिया और अपनी जान दे दी थी। इसकी जानकारी तब हुई जब प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रेमिका ने अंकित से फोन पर हुई सारी बातें बताईं।