बाइडेन की सुरक्षा में सेंधमारी से सनसनी
अमेरिका में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो जासूस गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा संभालने वाली सीक्रेट सर्विस सहित खुफिया और सुरक्षा तंत्र में सेंध लगा चुके थे।
दुनिया की सबसे तेजतर्रार एजेंसी में सेंध से सनसनी फैल गई है। खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन की सुरक्षा में लगे अधिकारी तक पहुंच गए थे। उन्हें महंगे तोहफे देकर जानकारियां जुटाई।