गाजियाबाद में कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए झगड़े के बाद बढ़ा विवाद, पिता और दो बेटों को मारी गोली
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोरटा गांव में कुत्ते के भौंकने के विवाद में दो युवकों ने पिता-पुत्रों को गोली मार दी।
कमर और पेट में गोली लगने से तीनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद कर लिया है। घटना सोमवार रात की है।