TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली: नौकरी का झांसा देकर युवती को बुलाया, फिर कार में किया गैंगरेप

 दिल्ली में जनकपुरी फ्लाईओवर के पास एक युवती ने दो लोगों ने गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने वारदात के बाद युवती को करीब 8.30 बजे सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।


आरोपियों के जाने के बाद पीड़िता ने अपने भाई को वारदात की सूचना दी ऑटो की मदद से अपने घर पहुंची। जहां अगले दिन पीड़िता ने अम्बेड़कर नगर थाना पहुंची, जहां एफआईआर दर्ज नहीं होने पर पीड़िता ने 181 पर फोन किया। जिसके बाद जनकपुरी थाना पुलिस ने महिला से सम्पर्क किया। खबर लिखे जाने तक महिला थाने में मौजूद थी और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।