नाबालिग से रेप और हत्या की CBI करेगी जांच ,ममता सरकार को एक और झटका
कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के नादिया में 14 साल की लड़की की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वो सीबीआई को केस से जुड़ी सारी जानकारी दे दे।
कोर्ट ने कहा कि पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों को मामले में सही जांच का भरोसा दिलाने के लिए मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को पीड़ित परिवार और केस से जुड़े गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इसी तरह बीरभूम हिंसा मामले में भी ममता सरकार को झटका देते हुए हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी थी।