TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुंबईः गलत साइड ड्राइविंग करने वाले हो जाएं सतर्क! FIR के साथ जब्त हो सकती है गाड़ी

 अगर आप भी मुंबई की सड़कों पर अपनी गाड़ियों से फर्रांटा भरते हैं और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं तो सावधान हो जाइए। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मुंबई पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है।


इसलिए अब गाड़ी सावधानी से चलाएं नहीं तो छोटी से छोटी गलती पर आपकी गाड़ी तक जब्त हो सकती है। गलत साइड ड्राइविंग करने पर पुलिस ने मुकदमे के साथ-साथ वाहनों को जब्त करना भी शुरू कर दिया है।